दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर: NH 148A पर आवारा पशु बने वाहन चालकों के लिए खतरा - NH 148A में आवारा पशु

दक्षिणी दिल्ली छतरपुर से निकलने वाले नेशनल हाईवे148A में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. जिसकी वजह से स्थानीय लोग परेशान हैं. यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Stray cattle gathering on National Highway 148A in Delhi
नेशनल हाईवे148A

By

Published : Mar 17, 2021, 11:22 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली छ्तरपुर से निकलने वाले नेशनल हाईवे148A पर आवारा पशुओं के जमावड़े से वाहन चालक ही नहीं स्थानीय निवासी भी काफी परेशान हैं. लोगों की परेशानी का मुख्य कारण यह है कि इन आवारा पशुओं की वजह से आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है.

हाईवे पर आवारा पशु

यातायात हो रहा है प्रभावित

गुरुग्राम और दिल्ली को जोड़ने वाले इस हाईवे पर आवारा पशु सड़क के बीचोंबीच घेराव किए हुए हैं. जिससे लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर तय करना पड़ रहा है. साथ ही यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है.

ये भी पढ़ें:-BJP नेत्री की बेटी का बाइक और कार स्टंट वाला वीडियो हो रहा वायरल

गौरतलब है कि प्रशासन की ऐसी लापरवाही ना सिर्फ वाहन चालकों की जान के लिए खतरा साबित हो रही है. बल्कि वहां रहने वाले स्थानीय निवासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details