नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली छ्तरपुर से निकलने वाले नेशनल हाईवे148A पर आवारा पशुओं के जमावड़े से वाहन चालक ही नहीं स्थानीय निवासी भी काफी परेशान हैं. लोगों की परेशानी का मुख्य कारण यह है कि इन आवारा पशुओं की वजह से आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है.
यातायात हो रहा है प्रभावित
गुरुग्राम और दिल्ली को जोड़ने वाले इस हाईवे पर आवारा पशु सड़क के बीचोंबीच घेराव किए हुए हैं. जिससे लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर तय करना पड़ रहा है. साथ ही यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है.