नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर के बलजीत नगर में देर रात 12 बजे के आसपास दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं. पत्थरबाजी और गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत मच गई. वहीं इलाके में लोग दहशत के बारे में बोलने से कतरा रहे हैं. पत्थरबाजी में यहां खडी गाडियों पर भी काफी नकुसान हुआ है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है.
आपसी रंजिश में दिया गया वारदात को अंजाम
बता दें कि शुरुआती पुलिस जांच में यह बात खुलकर आई है कि दोनों पक्षों में पहले से ही आपसी रंजिश बताई जा रही है. इससे पहले भी दोनों पक्षों मे कई बार मारपीट की घटनाएं देखने को मिली हैं. दोनों पक्षों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों ही पार्टियां दबंगों की बताई जा रही है.