दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेड लाइट जम्प करने वाला निकला चोर, ई-चालान मशीन ने खोली पोल - police arrested vehecles thief

दिल्ली के साकेत में ट्रैफिक पुलिस ई-चालान मशीन के जरिए वाहन चोरों को पकड़ रही है. पुलिसकर्मियों के पास ई-चालान की अत्याधुनिक मशीन है जो इंटरनेट से जुड़ी हुई है.

रेड लाइट जम्प करने वाला निकला चोर, etv bharat

By

Published : Sep 19, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Sep 19, 2019, 3:28 PM IST

नई दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस की चालान मशीन न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है बल्कि अपराधियों को पकड़ने के काम भी आ रही है. साकेत में रेड लाइट जम्प करने वाले एक युवक को जब पकड़ा गया तो मशीन ने बताया की उसके पास मौजूद स्कूटर चोरी का है. उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया.

इंटरनेट से जुड़ी है ई-चालान मशीन
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सड़क पर चालान कर रहे पुलिसकर्मियों के पास ई-चालान की अत्याधुनिक मशीन है जो इंटरनेट से जुड़ी हुई है. इस मशीन में सभी गाड़ियों और ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से अब आपराधिक मामले भी इससे सुलझने लगे हैं.
ऐसे ही एक मामले में बुधवार को साकेत ट्रैफिक सर्कल में तैनात पुलिसकर्मियों ने जांच के दौरान एक दुपहिया वाहन को पकड़ा है जो एक दिन पहले ही चोरी हुआ था.

चोरी के दुपहिए से रेड लाइट जम्प
पुलिस के अनुसार 18 सितंबर को एएसआई संतोख सिंह और हवलदार राजेंद्र साकेत कोर्ट के पास ट्रैफिक चला रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बिना हेलमेट के दुपहिया पर जा रहे एक शख्स को देखा. उसने रेड लाइट को भी जम्प किया. इसलिए उन्होंने उसे पकड़ने का प्रयास किया. ट्रैफिक पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मी उसे पकड़ने में कामयाब रहे.

पूछताछ में गाड़ी से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका. उसके पास ना तो अपना कोई दस्तावेज था और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस.

चालान मशीन ने बताया चोरी की है गाड़ी
पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान पुष्प विहार निवासी 24 वर्षीय करण शुक्ला के रूप में बताई. पुलिस ने जब इस गाड़ी का नंबर अपने मशीन में डाला तो पता चला कि यह गाड़ी मदनगीर के रहने वाले एक शख्स के नाम पर दर्ज है.

शक होने पर एएसआई ने इसके मालिक को फोन किया जिसने बताया अंबेडकर नगर से उसका दुपहिया एक दिन पहले चोरी हो गया है. इसे लेकर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई थी.
पुलिस को पूछताछ में पता चला की करण पहले भी लूट की एक वारदात में शामिल रहा है. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Last Updated : Sep 19, 2019, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details