नई दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस की चालान मशीन न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है बल्कि अपराधियों को पकड़ने के काम भी आ रही है. साकेत में रेड लाइट जम्प करने वाले एक युवक को जब पकड़ा गया तो मशीन ने बताया की उसके पास मौजूद स्कूटर चोरी का है. उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया.
इंटरनेट से जुड़ी है ई-चालान मशीन
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सड़क पर चालान कर रहे पुलिसकर्मियों के पास ई-चालान की अत्याधुनिक मशीन है जो इंटरनेट से जुड़ी हुई है. इस मशीन में सभी गाड़ियों और ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से अब आपराधिक मामले भी इससे सुलझने लगे हैं.
ऐसे ही एक मामले में बुधवार को साकेत ट्रैफिक सर्कल में तैनात पुलिसकर्मियों ने जांच के दौरान एक दुपहिया वाहन को पकड़ा है जो एक दिन पहले ही चोरी हुआ था.
चोरी के दुपहिए से रेड लाइट जम्प
पुलिस के अनुसार 18 सितंबर को एएसआई संतोख सिंह और हवलदार राजेंद्र साकेत कोर्ट के पास ट्रैफिक चला रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बिना हेलमेट के दुपहिया पर जा रहे एक शख्स को देखा. उसने रेड लाइट को भी जम्प किया. इसलिए उन्होंने उसे पकड़ने का प्रयास किया. ट्रैफिक पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मी उसे पकड़ने में कामयाब रहे.