नई दिल्ली:नर्सरी एडमिशन के लिएनिजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में ईडब्ल्यूएस/डीजी और सीडब्लूएसएन कोटे के तहत एंट्री लेवल क्लास की एडमिशन प्रक्रिया की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गयी है. बता दें कि जिन अभिभावकों के बच्चों का नाम ड्रॉ में आ चुका है और वो किन्हीं कारणों से अभी तक आवंटित स्कूल में रिपोर्ट नहीं कर पाएं है, उनके पास अभी भी दाखिला लेने का मौका है.
निजी स्कूलों में एडमिशन लेने का अभी भी है मौका शिक्षा निदेशालय ने दाखिले की आखिरी तारीख 16 दिसंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2019 कर दी है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के तहत नर्सरी दाखिला प्रक्रिया जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है.
38 हजार से अधिक छात्र ले चुके हैं एडमिशन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2019 - 20 में लगभग 50 हजार सीटें थी. जिसमें करीब 38 हजार से अधिक छात्रों ने एडमिशन लिया. इसके अलावा सीडब्लूएसएन कैटेगरी में पांच हजार सीटें थी, जिसमें अब तक 900 छात्रों ने एडमिशन लिया है. वहीं ईडब्ल्यूएस, डीजी और सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के तहत जिन छात्रों का आयोजित हुए लकी ड्रा में नाम आया था, वह संबंधित स्कूल में अब 31 दिसंबर तक एडमिशन ले सकते हैं.
निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटें होती हैं आरक्षित
बता दें कि निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीट ईडब्ल्यूएस, डीजी और सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के छात्रों के लिए आरक्षित होती है. वहीं इस कैटेगरी के तहत एडमिशन लेने के लिए शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है.