नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजलने सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 4 दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवाल का शुभारंभ किया. इस दौरान बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, बॉक्सर मैरी कॉम, लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री, राधेश्याम जुलानिया और तरुण कपूर के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 4 दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवाल का शुभारंभ पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरणा लेते हुए, सिरी फोर्ट के सदस्यों ने 20 से 24 नवंबर तक 4 दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवाल शुरू किया है. इस कार्निवाल का उद्देश्य लोगों को एक स्वस्थ जीवन शैली विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा-
मैं आशा करती हूं कि खेलों के माध्यम से समाजीकरण हो. लोग टीमों के रूप में बंधें और एक साथ आएं. हमारा उद्देश्य फिट और स्वस्थ भारत है और इसे ध्यान में रखते हुए हमने 10 खेल गतिविधियों का आयोजन किया है. इस स्पोर्ट्स कार्निवल में 1800 लोग भाग ले रहे हैं.
इस कार्यक्रम में पहुंचीं बॉक्सर मैरी कॉम ने कहा-
खेल के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षण और अभ्यास करना हमारे कार्यक्रम का हिस्सा है. इस खेल कार्निवाल में भाग लेने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं. खेलों के प्रति बढ़ती जागरूकता एक बड़ी सफलता है. आज इतने सारे लोगों को यहां देखकर विश्वास हो रहा है कि भारत सफल और फिट बनने के लिए तैयार है.
लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री ने भी इस कार्निवल का हिस्सा होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा-
सशस्त्र बलों में फिटनेस, जीवन का एक तरीका है. हम शारीरिक और मानसिक फिटनेस को महत्व देते हैं. ये कार्निवल एक स्वस्थ और फिट भारत की दिशा में पहला कदम है.
स्पोर्ट्स कार्निवाल के पहले दिन पंजीकृत टीमों ने टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और सॉकर मैचों में भाग लिया. सिरी फोर्ट फिट इंडिया मूवमेंट के अध्यक्ष दीपक धवन ने कहा-
खुशी है कि हमें इतना समर्थन और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. खेल हमेशा से हर भारतीय के दिल के करीब रहे हैं.