नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में स्नैचिंग, चोरी और झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ छह चोरी के मोबाइल फोन और अपराध में प्रयुक्त एक स्कूटी को बरामद करते हुए चोरी के कुल 9 मामलों का खुलासा किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संजू के रूप में की गई है. आरोपी के ऊपर पहले से ही 7 आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. आरोपी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम स्पेशल स्टाफ की टीम को सौंपा गया था. इसी दौरान कॉन्स्टेबल संदीप पुनिया को एक गुप्त सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल एक युवक एमजी रोड से होते हुए महरौली की तरफ जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार टीम ने एसएन मार्केट रेड लाइट के पास एक जाल बिछाया और रात करीब 8 बजे स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध को दबोच लिया.