नई दिल्ली:साउथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने लूट के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम रोहित उर्फ राहुल और वहीं दूसरे आरोपी का नाम करण बताया जा रहा है.
देवी-देवताओं की मूर्तियां बरामद
नई दिल्ली:साउथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने लूट के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम रोहित उर्फ राहुल और वहीं दूसरे आरोपी का नाम करण बताया जा रहा है.
देवी-देवताओं की मूर्तियां बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दो सोने की चैन, रुद्राक्ष के साथ एक सोने की बाली, सोने की 1 जोड़ी टॉप्स, लक्ष्मी और गणेश की दो चांदी की मूर्तियां, एक चांदी की चूड़ी, 3 जोड़ी देवियों की पायल और कलाई घड़ी को बरामद करने में सफलता हासिल की गई है.
पहले से कई मामले दर्ज
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहले भी कई मामलों में भागीदारी रही है. आरोपी रोहित उर्फ राहुल पेशे से एक बिल्डर है जो वर्तमान में उद्योग विहार गुड़गांव में रहता है. वो ड्रग एडिक्ट है और उसके ऊपर पहले से ही 3 मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरे आरोपी करण के ऊपर पहले से एक मामले दर्ज हैं और वो भी ड्रग एडिक्ट है.