नई दिल्लीः दक्षिण पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से स्पेशल स्टाफ की टीम ने 7 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इनकी पहचान कापसहेड़ा निवासी अंकित पाठक के तौर पर हुई है. इसके ऊपर 7 आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. दूसरे आरोपी की पहचान नीरज के रूप में की गई है. आरोपी नीरज के ऊपर भी दो मामले दर्ज हैं.
दक्षिण पश्चिम जिले के एडिशनल डीसीपी राजीव कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम जिले के अधिकार क्षेत्र में घरों में चोरी के मामलों को सुलझाने के लिए स्पेशल टीम को इस काम पर लगाया गया. स्पेशल स्टाफ की टीम के द्वारा अलग-अलग समय पर विभिन्न स्थानों पर लगातार छानबीन की जा रही थी. इसके अलावा तकनीकी निगरानी पर भी काम स्पेशल स्टाफ की टीम कर रही थी. इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम को इलाके में दो चोर की आवाजाही के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. छापेमारी के लिए एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर पवन दहिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई मनीष, हेड कांस्टेबल राजेश ढाका, हेड कांस्टेबल पंकज, संदीप और सुंदर को शामिल किया गया.
जानकारी को और विकसित किया गया वसंत कुंज दक्षिण क्षेत्र में जाल बिछाया गया और दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जिनके नाम अंकित पाठक और नीरज के रूप में हुई. आरोपी अंकित पाठक की तलाशी लेने पर चोरी के चार बार फोन बरामद हुए और आरोपी नीरज के कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और इसके लिए वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. चोरी के मोबाइल फोन एक रिसीवर नीतू निवासी कापसहेड़ा को बेच दिया करते थे, जो अभी भी फरार है पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी. इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.