दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पेशल स्टाफ ने तीन चोरों को दबोचा, डेढ़ लाख के आभूषण बरामद - तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के चार मोबाइल फोन, 1.5 लाख रुपये के आभूषण और एक कलाई घड़ी बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

स्पेशल स्टाफ ने तीन चोरों को दबोचा
स्पेशल स्टाफ ने तीन चोरों को दबोचा

By

Published : May 27, 2022, 9:38 PM IST

नई दिल्ली :साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के चार मोबाइल फोन, 1.5 लाख रुपये के आभूषण और एक कलाई घड़ी बरामद किए गए हैं. हिरासत में लिए गए चोर बाइक से भी छीना-झपटी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने उक्त बाइक को जब्त कर लिया है.

साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी एम हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वाजिद अली निवासी हरिजन बस्ती संगम विहार, हैदर अली निवासी संगम विहार रोड और प्रवीण निवासी संगम विहार अस्थल मंदिर के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि दक्षिणी जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं. ऐसे में अपराधियों की छानबीन के मद्देनजर एसीपी राजेश कुमार ने एक टीम का गठन किया था.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में भारी मात्रा में हथियार बरामद, 14 आरोपी गिरफ्तार

इस टीम में स्पेशलिस्ट आफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एएसआई अशोक कुमार, हेड कॉन्स्टेबल पंकज रोशन, कॉन्स्टेबल अनूप मीणा, अखिलेश, अशोक, संदीप धयाल को पुष्पेंद्र और संदीप पुनिया को शामिल किया गया. टीम अपराधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग पाने के लिए लगातार छानबीन कर रही थी. इसी क्रम में 25 मई को कांस्टेबल अनूप मीणा को एक विशेष सूचना मिली कि एक चोर अपने सहयोगियों के साथ लेव सराय के क्षेत्र में बीएसईएस कार्यालय बांध रोड संगम विहार के पास आएगा.

इसके बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई. जिसके बाद चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. करीब 7:50 बजे बाइक पर सवार तीन लोगों आते देखा गया. पुलिस ने शक होने पर बाइक रोकने का इशारा किया लेकिन वे भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सफलतापूर्वक पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो चोरी के सामान बरामद हुए. पूछताछ में उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों के सेवन और अलीशा जीवनशैली के शौकीन हैं. ऐसे में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details