नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिल्ली एनसीआर से लग्जरी कारों की चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से सात लग्जरी एसयूवी कार बरामद किया गया है. साथ ही उनके कब्जे से एक चोरी की स्कूटी, दो जिंदा कारतूस और एक देसी पिस्तौल को बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान इमरान निवासी उत्तर प्रदेश जिला मेरठ और अमनदीप निवासी जिला अमृतसर पंजाब के रुप में हुई है. इमरान दिल्ली से गाड़ी चोरी करता था वहीं दूसरा आरोपी अमनदीप चोरी की गई कारों को पंजाब में बेचा करता था.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को जिले में चोरी के मामलों को सुलझाने का काम सौंपा गया था. टीम ने लगातार छानबीन शुरू की और पिछली चोरी की घटनाओं पर काम किया. इसी बीच एएसआई मनोज कुमार ने अपनी मैनुअल सूचना पर कुछ महत्वपूर्ण इनपुट प्राप्त किए जिसमें पता चला की कार चोरी के पीछे पंजाब स्थित एक अंतरराज्यीय गैंग का हाथ है.
एएसआई मनोज कुमार को एक सूचना मिली कि ऑटो वाहन चोरी के साथ-साथ अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाला एक व्यक्ति मछली बाजार नाला रोड पुष्प विहार साकेत में आएगा. जानकारी को विकसित किया गया और स्थानीय जांच की गई. जिसके बाद मछली बाजार नाला रोड पुष्प विहार साकेत के पास जाल बिछाया गया. शाम करीब 6:30 बजे नाला रोड पर मछली बाजार के पास एक कार देखी गई. गुप्त मुखबिर के इशारा करने पर टीम ने कार चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस की मौजूदगी को भांपते हुए उसने मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया.
उसकी पहचान इमरान के रूप में हुई उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. उससे कार के कागजात दिखाने को कहा गया तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका. पूछताछ करने पर कार विकासपुरी थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत साकेत थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई.
इसके अलावा एएसआई मनोज को एक व्यक्ति की आवाजाही के बारे में गुप्त सूचना मिली जो चोरी के वाहनों का रिसीवर है. पता चला कि वह व्यक्ति अंबेडकरनगर में आएगा. जिसके बाद अंबेडकरनगर में जाल बिछाया गया और एक व्यक्ति को कार से गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान अमनदीप के रूप में हुई. आरोपी से पूछताछ करने पर पंजाब में छापेमारी की गई और वहां से पांच चोरी की लग्जरी एसयूवी कार और एक स्कूटी को बरामद कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी इमरान ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से ऑटो चोरी में शामिल था और चोरी के वाहनों को मध्यप्रदेश में भेज देता था.