नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ठक-ठक गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी के 2 मोबाइल और 5 हैंड बैग बरामद कर किए है. आरोपी की पहचान अरुण नायडू निवासी मदनगीर नई दिल्ली के रूप में की गई है. आरोपी ठक ठक गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम ने इलाके के सीसीटीवी कैमरा की जांच की और अपराधिक गतिविधियों और हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुए अपराधियों का डाटा एकत्र किया. इसके अलावा तकनीकी निगरानी और स्थानीय मुखबिर के द्वारा भी छानबीन की गई. इस दौरान पता चला कि एक चोर महर्षि वाल्मीकि रोड दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर दिल्ली के पास चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए आने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक रणनीतिक जाल बिछाया. कुछ देर बाद एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में घूमते हुए देखा गया. मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी को पकड़ लिया गया. बाद में उसकी पहचान अरुण नायडू उर्फ अन्ना के रूप में हुई. आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन और 5 बैग बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देता था.