नई दिल्ली : साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश सिंह के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला है. आरोपी पिछले 12 सालों से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर खानपुर रेड लाइट के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ टीम को अदालत द्वारा घोषित भगोड़े को पकड़ने के काम सौंपा गया था. स्पेशल स्टाफ लगातार जांच कर रही थी. गुप्त मुखबिर को भी इस काम पर लगाया गया था. साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों की भी जांच की जा रही थी. इसी बीच हेड कांस्टेबल रोशन को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें पता चला कि कोर्ट के द्वारा घोषित अपराधी खानपुर रेड लाइट के पास आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. इसके बाद छापेमारी के लिए एसीपी राजेश कुमार ने इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई संजय, हेड कांस्टेबल रोशन और यशपाल को शामिल किया गया.