दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 9 को किया गिरफ्तार - delhi police

पुलिस ने 9 सट्टेबाजों की गिरफ्तारी के साथ 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 1 डोंगल, और  इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं. साथ ही 1 लाख 2 हजार 900 रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़

By

Published : Oct 23, 2019, 5:46 PM IST

नई दिल्ली:स्पेशल स्टाफ ने क्रिकेट सट्टे के रैकेट का भंडाफोड़ किया है, पुष्प विहार में सट्टेबाजी का पूरा खेल चल रहा था, पुलिस ने 9 सट्टेबाजों को भी गिरफ्तार किया है.

क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़

पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 1 डोंगल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं. साथ ही 1 लाख 2 हजार 900 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले हैं.

मिली थी गुप्त सूचना

बता दें, 21 अक्टूबर 2019 को UAE बनाम हांगकांग के बीच ICC T20 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर मैच 2019 पर क्रिकेट सट्टेबाजी के बारे में एक गुप्त सूचना स्पेशल स्टाफ को मिली थी. इसके तुरंत बाद, स्पेशल स्टाफ साउथ डिस्ट्रिक्ट की अगुवाई में एसआई आनंद कुमार झा, एएसआई अनिल, एचसी जवाहर, मनोज, रोशन, राहुल और योगेंद्र की एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद छापेमारी कर 09 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में पुलिस स्टेशन साकेत पर एफआईआर नंबर 407/19 यू / एस 3/4/9/55 दिल्ली जुआ अधिनियम दर्ज किया गया था और आगे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details