नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला और उसकी हत्या की कोशिश के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरिराम निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है. आरोपी साल 2018 में जमानत पर रिहा होने के बाद कभी भी अदालत की कार्यवाही में शामिल नहीं हुआ. जिसके बाद स्पेशल सेल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
स्पेशल सेल की विशेष पुलिस आयुक्त इंगित प्रताप सिंह ने कि स्पेशल सेल को अदालत द्वारा घोषित भगोड़े अपराधी को पकड़ने का काम सौंपा गया था. टीम लगातार छानबीन और जांच कर रही थी. इसी बीच स्पेशल सेल की टीम को आरोपी हरिराम के मूवमेंट के बारे में सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश के बरेली में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे दिल्ली लाया गया.
साल 2015 में थाना सागरपुर से भानु प्रकाश नाम के हेड कांस्टेबल ड्यूटी करने के बाद बाइक से घर जा रहा था. इसी बीच आरोपी हरीराम ने बाइक में टक्कर मार दी. इस पर भानु प्रकाश ने उन्हें सुरक्षित वाहन चलाने को कहा. इस पर आरोपी उग्र हो गया और उसने प्रकाश पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे उसके कंधों पर गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेहोश हो गया. लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी. आरोपी के खिलाफ पीएस सागरपुर में मामला दर्ज किया गया था. आरोपी को 2018 में मामले में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. उसके बाद वह अदालती कार्यवाही में शामिल नहीं हुआ जिसके कारण उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया.