नई दिल्ली: कोरोना पॉजिटिव आए दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की ओर से खेड़ा डाबर अस्पताल में अव्यवस्था और लापरवाही के तमाम आरोपों को साउथ वेस्ट जिले के डीएम ने सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल जब अस्पताल लाया गया था. तभी से एक अलग कमरे की मांग करते हुए अंदर नहीं जाने की जिद पर अड़ा हुआ था. जब उसे भर्ती कराया गया तो अब वो कमियां निकाल रहा है. अस्पताल में इसे छोड़ सभी मरीज संतुष्ट हैं.
डीएम ने जारी किया वीडियो
डीएम के आदेश पर अस्पताल प्रशासन में सभी मरीजों से राय ली गई है कि वो अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं या नहीं. इस राय की बाकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है. डीएमी राहुल सिंह ने बताया कि जिस दिन से मरीजों को यहां लाया गया है. उसी दिन से उन सभी का ख्याल भी रखा जा रहा है.