दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'भारत दर्शन' कराएगी साउथ MCD, कबाड़ के सामान से बनेंगे स्मारक

पंजाबी बाग इलाके में भारत दर्शन पार्क बनाने की तैयारियां चल रही हैं. पार्क में विक्टोरिया मेमोरियल, गेटवे ऑफ इंडिया और चारमीनार जैसे लगभग 16 से 17 स्मारक दिखाए जाएंगे. इस पार्क में भी कबाड़ से बनेगे स्मारक.

वेस्ट टू वंडर पार्क

By

Published : Jul 9, 2019, 11:57 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 1:47 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली में वेस्ट टू वंडर पार्क की सफलता के बाद साउथ MCD 'भारत दर्शन' पार्क के जरिए ऊंचाइयों का नया मुकाम छूना चाहती है. वेस्ट टू वंडर पार्क की तर्ज पर निगम इस पार्क में लोगों को दिल्ली में बैठे-बैठे पूरे भारत के दर्शन कराएगी. अधिकारियों का दावा है कि पार्क के जरिए स्वच्छता का संदेश तो दिया ही जाएगा, साथ ही निगम आय भी अर्जित कर पाएगी.

स्वच्छता के साथ आय अर्जित करने की दिशा में साउथ MCD

दरअसल, निगम के पंजाबी बाग इलाके में भारत दर्शन पार्क बनाने की तैयारियां चल रही हैं. यहां निगम की करीब 6 एकड़ जमीन में से 4 एकड़ जमीन को इसके लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

कबाड़ की मदद से स्मारक दर्शन
खास बात है कि नए पार्क में कबाड़ की मदद से देश के अलग-अलग राज्यों में बने स्मारकों को दिखाया जाएगा. जिसमें विक्टोरिया मेमोरियल, गेटवे ऑफ इंडिया और चारमीनार जैसे लगभग 16 से 17 स्मारक शामिल होंगे.
निजी कंपनी की पहल का इंतजार
निगम अधिकारियों की मानें तो अभी के समय में निगम फण्ड की कमी से जूझ रही है. ऐसे में इस पार्क के निर्माण के लिए किसी निजी कंपनी की पहल का इंतजार है. इस पार्क में स्मारकों की संख्या ज्यादा है. जिसके लिए लगभग 9 महीने का समय लगने की बात कही जा रही है.

वेस्ट टू वंडर पार्क की मदद से साउथ MCD को अच्छी कमाई हो रही है. इसी तर्ज पर भारत दर्शन पार्क से भी निगम अधिकारी खासा उम्मीद लगाए बैठे हैं.

Last Updated : Jul 9, 2019, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details