दिल्ली

delhi

साउथ MCD ने बनाया कोरोना फंड, कोरोना से लड़ाई में किया जाएगा इस्तेमाल

By

Published : Jul 31, 2020, 2:22 AM IST

लगातार फंड की कमी से जूझ रही साउथ एमसीडी ने कोरोना योद्धाओं को मास्क, पीपीई किट और अन्य जरूरी सामान देने के लिए अब चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.

Narendra chawla
नरेंद्र चावला

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली मेंपिछले दिनों हुई सदन की बैठक में कोरोना फंड बनाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया. इस फंड का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई के लिए किया जाएगा.

साउथ एमसीडी इन दिनों कठिन दौर से गुजर रही है - नरेंद्र चावला

ईटीवी भारत से बातचीत में नरेंद्र चावला ने बताया कि उन्होंने कहा कि कोरोना फंड की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि निगम के पास पैसा नहीं है. इस फंड के लिए अकाउंट नंबर सार्वजनिक किया जाएगा और आम लोगों से अपील की जाएगी कि इसमें सहयोग करें. निगम में बैठे नेताओं का कहना है कि इस समय आम लोगों की भागीदारी से ही निगम चल सकती है. इसके लिए एक नया कोरोना फंड बनाया गया है, जिसमें आम लोग चंदा देंगे.

निगम की आर्थिक हालत खराब

नरेंद्र चावला ने कहा कि साउथ एमसीडी इन दिनों कठिन दौर से गुजर रही है. निगम की आर्थिक हालत खराब है और दिल्ली सरकार से जो पैसा मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है. ऐसे में न सिर्फ आम लोगों से बल्कि कुछ निजी कंपनियों से भी सीएसआर फंडिंग के तहत सहयोग मांगा जा रहा है. इस पूरे पैसे का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में ही होगा.

योद्धाओं के आएगा काम

बता दें कि इससे पहले फंड की कमी का हवाला देकर ही साउथ एमसीडी ने लोगों पर एक नया प्रोफेशनल टैक्स लगाया है. विपक्ष इसका विरोध कर रहा है. फंड की कमी के चलते ही अब कोरोना फंड बनाया गया है जो निगम में कोरोना योद्धाओं के काम आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details