दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

QR कोड के जरिए शौचालयों का फीडबैक दे पाएगी जनता, SDMC लगाएगी स्मार्ट सिस्टम - south Mcd to install smart qr system at public toilets

निगम के एक अधिकारी ने बताया कि निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रैंकिंग में सुधार के लिए किये जा रहे कामों को आगे बढ़ाते हुए साउथ जोन के सभी सार्वजनिक शौचालयों में फीडबैक के लिए स्मार्ट सिस्टम लगाया जा रहा है. इस सिस्टम के तहत लोग क्यू.आर. कोड के माध्यम से सार्वजनिक शौचालयों के बारे में अपना फीडबैक देंगे.

south Mcd to install smart qr system at public toilets
SDMC लगाएगी स्मार्ट सिस्टम

By

Published : Feb 25, 2021, 2:05 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में आम लोग अब QR कोड की मदद से सार्वजनिक शौचालयों का फ़ीडबेक दे सकेंगे. साउथ एमसीडी इन दिनों अपने शौचालयों पर स्मार्ट सिस्टम लगा रही है, जिसके बाद ये मुमकिन हो पाएगा.

मकसद स्वच्छता रैंकिंग में सुधार

निगम के एक अधिकारी ने बताया कि निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रैंकिंग में सुधार के लिए किये जा रहे कामों को आगे बढ़ाते हुए साउथ जोन के सभी सार्वजनिक शौचालयों में फीडबैक के लिए स्मार्ट सिस्टम लगाया जा रहा है. इस सिस्टम के तहत लोग क्यू.आर. कोड के माध्यम से सार्वजनिक शौचालयों के बारे में अपना फीडबैक देंगे.

SDMC लगाएगी स्मार्ट सिस्टम

उपायुक्त डाॅ. सोनल स्वरूप ने बताया कि इस प्रणाली द्वारा अनूठे तरीके से लोगों का सही फीडबैक और अनुभव जानेगे. उसके अनुसार बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे. इस क्यू.आर. कोड को स्कैन करने के बाद 5 विकल्प आयेंगे- बहुत बुरा, बुरा, ठीक, अच्छा व बहुत अच्छा. लोगों को अपना फीडबैक देने के लिए इनमें से कोई एक विकल्प को चुनना होगा. साथ ही कोड स्कैन करने पर सार्वजनिक शौचालय की लोकेशन, वार्ड व अन्य जानकारी उपलब्ध होगी.

उन्होंने बताया कि दक्षिणी निगम के सभी सार्वजनिक शौचालयों में यह सिस्टम लगाया जा रहा है.. लोगों से अपील की गई है कि वे शौचालयों का उपयोग करने के बाद आवश्यक रूप से क्यू.आर. कोड के माध्यम से अपना फीडबैक दें. ताकि हमें शौचालयों की साफ सफाई व अन्य सुविधाओं के बारे में सटीक जानकारी मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details