दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के बाद SDMC लगाएगी कैमरे, बजट में किया गया आवंटन - साउथ एमसीडी

शुक्रवार को साउथ एमसीडी ने साल 2021-22 के लिए अपना बजट फाइनल किया. नेता सदन कमलजीत सहरावत ने जानकारी देते हुए कहा कि निगम के अधीन महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए हर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए एक नया शीर्ष बनाया गया है.

south mcd to install cctv cameras to ensure security
SDMC का बजट

By

Published : Dec 28, 2019, 5:21 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के बाद अब साउथ एमसीडी भी अपने इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगवाएगी. निगम के अधीन आने वाले इलाकों में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाने की बात कही गई है. इसके लिए 10 करोड़ का फण्ड भी दिया गया है.


बजट हुआ फाइनल


शुक्रवार को साउथ एमसीडी ने साल 2021-22 के लिए अपना बजट फाइनल किया. नेता सदन कमलजीत सहरावत ने जानकारी देते हुए कहा कि निगम के अधीन महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए हर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए एक नया शीर्ष बनाया गया है. इसके तहत हर पार्षद को सीसीटीवी लगवाने के लिए फंड दिया जाएगा.

लगेंगी लाइट्स


इसी के साथ पार्षदों को अपने अपने वार्ड में डार्क स्पॉट को रोशन करने के लिए 5-5 पोल लगवाने के लिए भी पैसे दिए जाएंगे. इससे हर वार्ड में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी. सेहरावत ने कहा कि साउथ एमसीडी के इलाके में रहने वाले लोगों के प्रति निगम की जिम्मेदारी है. ऐसे में सीसीटीवी और लाइट्स लगवाना जरूरी है.

दिल्ली सरकार शुरू कर चुकी है सीसीटीवी लगवाना


बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार दिल्ली में कैमरे लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. 2 दिन पहले जारी किए गए रिपोर्ट कार्ड में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने के अपने चुनावी वादे को खूब जोर शोर से बताया था. स्थानीय एजेंसी अभी अब इसमें आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details