दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वे: जानें साउथ MCD इलाके का कौन सा होटल है सबसे साफ - etv bharat

राजधानी दिल्ली में स्वच्छता को लेकर एमसीडी काफी गंभीर दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में साउथ एमसीडी ने अपने इलाके के अधीन होटलों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की है.

sdmc etv bharat

By

Published : Oct 11, 2019, 12:57 AM IST

Updated : Oct 11, 2019, 11:59 AM IST

नई दिल्ली:स्वच्छ भारत अभियान को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए साउथ एमसीडी ने अपने इलाके के अधीन होटलों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की है. तय मापदंडों के हिसाब से हर जोन में बनी टीमों ने होटलों का निरीक्षण किया है. निरीक्षण करने के बाद कीजे.डब्ल्यू.मैरियट, पिकाडली, क्राउन प्लाज़ा, हयात रेजेंसी को सबसे साफ व स्वच्छ होटलों की श्रेणी में रखा गया है.

स्वच्छता सर्वे लिस्ट

स्वच्छ भारत अभियान के लिए सर्वे
दरअसल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत निगम ने एक सर्वे कराया था, जिसमें होटलों में स्वच्छता और सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट को चेक किया गया. इसके लिए बाकायदा टीमें बनाई गई थीं जिनमें उपस्वास्थ अधिकारी, लाइसेंस निरीक्षक, सेनेटरी इंस्पेकटर और जूनियर इंजीनियर शामिल थे.

जानकारी के मुताबिक, इन मापदंडों में साफ-सफाई, हरे और नीले कूड़ेदान, परिसर में ही गीला और सूखा कूड़ा अलग करना, कूड़े से कम्पोस्ट बनाने की व्यवस्था, पुरूष, महिलाओं और विक्लांगों के लिए स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था जैसे कुछ बिंदु शामिल थे. इस प्रकिया में होटलों को नंबर दिए गए और इसी आधार पर बाद में उन्हें रैंक किया गया.

Last Updated : Oct 11, 2019, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details