दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सफाई को लेकर एक्शन मोड में साउथ एमसीडी मेयर, 1 दिन में किया छः वार्डों का दौरा - Cleanliness

मेयर सुनीता कांगड़ा ने एक ही दिन में क्षेत्र की उपायुक्त पूर्वा गर्ग और सभी विभागीय अधिकारियों के साथ रन्होला, विकासपुरी, हस्तसाल, सैनिक एंक्लेव, विकास नगर और बापरोला के अलग-अलग इलाकों के स्थानीय पार्षदों के साथ यहां का दौरा किया.

एक्शन मोड में साउथ एमसीडी मेयर

By

Published : Jun 5, 2019, 3:33 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मॉनसून के आने का समय नजदीक आता जा रहा है. इसी के मद्देनजर साउथ एमसीडी मेयर साफ-सफाई को लेकर एक्शन मोड में आ गई हैं. मंगलवार को यहां उन्होंने एक ही दिन में पश्चिमी दिल्ली के छः वार्डों का निरीक्षण किया.

एक्शन मोड में साउथ एमसीडी मेयर

कई क्षेत्रों का किया दौरा
मेयर सुनीता कांगड़ा ने एक ही दिन में क्षेत्र की उपायुक्त पूर्वा गर्ग और सभी विभागीय अधिकारियों के साथ रन्होला, विकासपुरी, हस्तसाल, सैनिक एंक्लेव, विकास नगर और बापरोला के अलग-अलग इलाकों के स्थानीय पार्षदों के साथ यहां का दौरा किया. साथ ही कई जगहों पर उन्होंने साफ-सफाई में कमी को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए.


निगमाधिकारियों ने बताया कि मेयर साहिबा ने कहा कि गंदे नाले की सफाई के काम में अभी तेजी नहीं आई. उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों से सवाल-जवाब किए और कदम उठाने के भी निर्देश दिए.

एक्शन मोड में साउथ एमसीडी मेयर


यहां उन्होंने कई जगहों पर पीडब्ल्यूडी विभाग का मलबा बिखरा होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विभाग इस मलबे को शीघ्र उठवाये नहीं तो निगम को इस पर कार्रवाई करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details