नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मॉनसून के आने का समय नजदीक आता जा रहा है. इसी के मद्देनजर साउथ एमसीडी मेयर साफ-सफाई को लेकर एक्शन मोड में आ गई हैं. मंगलवार को यहां उन्होंने एक ही दिन में पश्चिमी दिल्ली के छः वार्डों का निरीक्षण किया.
कई क्षेत्रों का किया दौरा
मेयर सुनीता कांगड़ा ने एक ही दिन में क्षेत्र की उपायुक्त पूर्वा गर्ग और सभी विभागीय अधिकारियों के साथ रन्होला, विकासपुरी, हस्तसाल, सैनिक एंक्लेव, विकास नगर और बापरोला के अलग-अलग इलाकों के स्थानीय पार्षदों के साथ यहां का दौरा किया. साथ ही कई जगहों पर उन्होंने साफ-सफाई में कमी को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए.