नई दिल्ली: निगम कार्यवाही में जोरदार हंगामे के बीच साउथ एमसीडी ने लोगों पर प्रोफेशनल टैक्स लगा दिया है. इसके चलते लोगों को अपनी मासिक आय के हिसाब से कुछ पैसे टैक्स के तौर पर निगम को देने होंगे. जानकारी के मुताबिक इस टैक्स के बाद लोगों पर 2400 रुपये प्रति वर्ष तक का आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा.
सोमवार को साउथ एमसीडी के सदन में पास हुए प्रस्ताव के मुताबिक 50000 रुपये प्रतिमाह आय वाले व्यक्ति को यह टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि 50,000 से 75000 रुपये मासिक आय वाले व्यक्ति को प्रोफेशनल टैक्स के रूप में 100 रुपये प्रति महीने यानी 1200 रुपये सालाना देना होगा. वहीं 75,000 से 1 लाख वालों को यह 1800 रुपये सलाना देना होगा. 1 लाख से अधिक आय वाले लोगों को सालाना 2400 रुपये टैक्स के रूप में देना होगा.