दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

SDMC ने लोगों पर लगाया प्रोफेशनल टैक्स, जाने कितना पड़ेगा आर्थिक बोझ - Narendra chawla

साउथ एमसीडी ने लोगों पर प्रोफेशनल टैक्स लगा दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने इस नए टैक्स का विरोध किया और प्रस्ताव के वक्त सदन से वॉकआउट किया.

south mcd imposed professional tax on delhi people
साउथ एमसीडी

By

Published : Jul 27, 2020, 8:16 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: निगम कार्यवाही में जोरदार हंगामे के बीच साउथ एमसीडी ने लोगों पर प्रोफेशनल टैक्स लगा दिया है. इसके चलते लोगों को अपनी मासिक आय के हिसाब से कुछ पैसे टैक्स के तौर पर निगम को देने होंगे. जानकारी के मुताबिक इस टैक्स के बाद लोगों पर 2400 रुपये प्रति वर्ष तक का आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा.

साउथ एमसीडी ने लोगों पर लगाया प्रोफेशनल टैक्स

सोमवार को साउथ एमसीडी के सदन में पास हुए प्रस्ताव के मुताबिक 50000 रुपये प्रतिमाह आय वाले व्यक्ति को यह टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि 50,000 से 75000 रुपये मासिक आय वाले व्यक्ति को प्रोफेशनल टैक्स के रूप में 100 रुपये प्रति महीने यानी 1200 रुपये सालाना देना होगा. वहीं 75,000 से 1 लाख वालों को यह 1800 रुपये सलाना देना होगा. 1 लाख से अधिक आय वाले लोगों को सालाना 2400 रुपये टैक्स के रूप में देना होगा.

नरेंद्र चावला ने ये कहा..

ईटीवी भारत से खास बातचीत में साउथ एमसीडी के नेता सदन नरेंद्र चावला ने कहा कि लोगों पर ये टैक्स उन्हें जरूरी सुविधाएं देने के लिए लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार तमाम प्रयासों के बावजूद निगमों को उनका पैसा नहीं दे रही है. लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए निगमों को अब खुद से समाधान ढूंढना पड़ रहा है.

ऐसे में प्रोफेशनल टैक्स के जरिए लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकेंगी. वहीं साउथ एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने इस नए टैक्स का विरोध किया है. निगम पार्षदों ने इस प्रस्ताव के वक्त सदन से वॉकआउट कर अपना विरोध दर्ज कराया. हालांकि सदन से यह प्रस्ताव पारित हो गया है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details