दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दक्षिण जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार - liquor smuggler arrested by south delhi police

दक्षिण जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी टेकचंद के कब्जे से 10 कार्टून अवैध शराब और महिला आरोपी के कब्जे से 48 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. यह दोनों मामला अंबेडकर नगर और फतेहपुर बेरी थाने का है .

Etv Bharatd
Etv Bharatdd

By

Published : Apr 28, 2023, 8:13 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के अंबेडकर नगर और फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम में शराब तस्करी करने के दो अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने आरोपी टेकचंद के कब्जे से 10 कार्टून अवैध शराब, एक ऑटो बरामद किया गया और महिला आरोपी के कब्जे से 48 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. आरोपी टेकचंद दिल्ली के महरौली इलाके के इस्लाम कॉलोनी का रहने वाला है, जबकि महिला आरोपी अंबेडकर नगर की रहने वाली बताई जा रही है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पहली घटना में फतेहपुर बेरी थाने के हेड कांस्टेबल किशनलाल को डेरा गांव क्षेत्र से हरियाणा से दिल्ली में शराब की आपूर्ति के संबंध में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद एसीपी विनोद नारंग ने फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ की देखरेख में टीम का गठन किया. क्षेत्र के स्थानीय जांच की गई और टीम ने मांडवी रोड पर छापा मारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 10 कार्टन अवैध शराब अपराध में इस्तेमाल एक ऑटो को भी जब्त किया गया. पूछताछ पर आरोपी की पहचान टेकचंद के रूप में की गई. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद: कर्मचारी ने वेब सीरीज देखकर बनाया था शोरूम में लूट का प्लान, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

इसी प्रकार दूसरी घटना में अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान मदनगीर के पास पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक महिला अपने कंधे पर एक सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली लेकर जा रही है. पुलिस कर्मचारियों को देखते ही महिला तेजी से आगे बढ़ने लगी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. प्लास्टिक की थैली की जांच करने पर 48 क्वार्टर शराब बरामद किए गए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके खिलाफ अंबेडकर नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:बाजितपुर में खूनी खेल में तब्दील हुआ पड़ोसियों का विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details