नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो कुख्यात स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के 12 मामलों का खुलासा किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के नौ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन और राजकुमार के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज कराए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस क्षेत्र में बढ़ते अपराध के मामले पर और उनकी रोकथाम के लिए लगातार इलाके में गश्त कर रही है. इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खुफिया जानकारी प्राप्त हुई, जिसमें दो लुटेरे इस नेचर जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट के पास अपनी रिपोर्ट देने के लिए आएंगे सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें अनिल कुमार कॉन्स्टेबल संदीप यादव अनूप अखिलेश और संदीप पुनिया को शामिल किया गया.