दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार, नौ मोबाइल बरामद - स्पेशल स्टाफ टीम की कार्रवाई

साउथ दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नौ मोबाइल बरामद हुए हैं. इनकी पहचान अमन और राजकुमार के रूप में हुई है.

Special staff team
Special staff team

By

Published : Mar 15, 2022, 9:06 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो कुख्यात स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के 12 मामलों का खुलासा किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के नौ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन और राजकुमार के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज कराए जा रहे हैं.

साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस क्षेत्र में बढ़ते अपराध के मामले पर और उनकी रोकथाम के लिए लगातार इलाके में गश्त कर रही है. इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खुफिया जानकारी प्राप्त हुई, जिसमें दो लुटेरे इस नेचर जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट के पास अपनी रिपोर्ट देने के लिए आएंगे सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें अनिल कुमार कॉन्स्टेबल संदीप यादव अनूप अखिलेश और संदीप पुनिया को शामिल किया गया.

दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: ओमेक्स के 45 ठिकानों पर आईटी डिपार्टमेंट का रेड

मिली सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने जहांपनाह शहर के जंगल के पास रणनीतिक जाल बिछाया और कुछ देर बाद दोनों को संदिग्ध हालत में घूमने का गया उन्हें रुकने का इशारा किया गया. लेकिन पुलिसकर्मियों को देखकर भी पीछे हट गए और मौके से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा सफलतापूर्वक पकड़ लिया, उनकी निशानदेही पर बरामद किए गए और राजकुमार उर्फ अभिषेक के रूप में हुई. जांच और छानबीन करने पर मोबाइल फोन दक्षिणी जिले क्षेत्र में चोरी के पाए गए, जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details