दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पेशल स्टाफ ने स्नेचिंग करने वाले 2 बदमाश किए गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद - दिल्ली झपटमार गिरफ्तार

शुक्रवार को स्नैचिंग के मामले में साउथ दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 6 मोबाइल फोन, चार बाइक और 1 स्कूटी बरामद हुई. इनकी गिरफ्तारी के बाद 11 मामले सुलझे.

south delhi special staff team arrested two crooks in snatching case
स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किए दो बदमाश

By

Published : Jun 26, 2020, 3:02 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नेचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, चार बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की है.

स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किए दो बदमाश

चोरी की बाइक से करते थे स्नैचिंग


मुखबिर की सूचना पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो सक्रिय आरोपियों को पकड़ा है, जो दक्षिणी दिल्ली में सक्रिय थे. ये बदमाश पहले बाइक चोरी करते थे और फिर उसी बाइक से स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. दोनों आरोपियों को रात करीब 9 बजे संगम विहार के बत्रा अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी के बाद सुलझे 11 मामले

आरोपियों की पहचान राजन नागपाल और किशन के रूप में हुई है, जोकि दिल्ली के ही रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों के पास से चोरी के 6 मोबाइल फोन, चार बाइक और एक स्कूटी बरामद किया गकी गई. स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी से 11 मामलों को भी सुलझा लिया है. आरोपी राजन नागपाल कोरोना महामारी के कारण 11 अप्रैल को रिहा हो गया था. जेल से रिहा होने के बाद फिर से चोरी की घटनाओं में लिप्त हो गया और अपराध करने के बाद चोरी की बाइक को छोड़कर फरार हो जाता था.

4 मार्च को हुई गिरफ्तारी

फिलहाल, लगातार स्पेशल स्टाफ की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी किशन कभी भी पुलिस की जांच में सहयोग नहीं करता और अंतिम बार उसे 18 जनवरी को ही गिरफ्तार किया गया था और 4 मार्च को रिहा कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details