दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पेशल पुलिस स्टाफ के हाथ लगा वाहन चोर, ईको वैन हुई बरामद - साउथ दिल्ली क्राइम

रविवार को साउथ दिल्ली की स्पेशल पुलिस स्टाफ टीम ने एक ईको वैन के संग एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आरोपी ने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया.

south delhi special staff arrested vehicle thief and recovered eco car
पुलिस के हत्थे चढ़ा ईको वैन को चोरी करने वाला बदमाश

By

Published : Aug 16, 2020, 1:15 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली की स्पेशल पुलिस स्टाफ टीम ने एक ईको वैन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अभिनव सिंह के रूप में की गई है, जो कि यूपी के इटावा का रहने वाला बताया जा रहा है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा ईको वैन को चोरी करने वाला बदमाश

ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक क्राइम को रोकने के लिए लगातार स्पेशल स्टाफ की टीम काम कर रही है और स्पेशल स्टाफ की टीम को जानकारी मिली थी कि 15 अगस्त को एक चोरी की ईको वैन के साथ एक ऑटो लिफ्टर अरविंदो मार्ग पर आएगा. वहीं मामले की जानकारी पाते ही इंस्पेक्टर गिरीश कुमार अपनी टीम को सक्रिय कर दिए और शाम करीब 6:30 बजे स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक इको वैन को रोका और जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे गए तो आरोपी ड्राइवर कोई भी नहीं कागजात दिखा नहीं पाया और जांच के दौरान पता चला कि इको वैन बिंदापुर थाना इलाके से चोरी की गई है.

आरोपी से पुलिस ने की पूछताछ

जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि वह इटावा का रहने वाला है. आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उसने दिल्ली में चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. आरोपी के अनुसार, यह पहली बार है जब वह दिल्ली से फिरोजाबाद के लिए वाहन चोरी कर रहा है. लेकिन उसे स्पेशल स्टाफ की टीम ने पकड़ लिया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी से लगातार स्पेशल स्टाफ की टीम पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details