नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने मनी ट्रांसफर की दुकान से लूटपाट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. आरोपियों की पहचान नवीन पारेवा, नीरज गुप्ता और शिवम के रूप में की गई है. तीनों संगम विहार के रहने वाले हैं. इस मामले में एक आरोपी को संगम विहार पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मैरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 16 अक्टूबर को हथियार के साथ एक मनी ट्रांसफर की दुकान से लूटपाट के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शिकायतकर्ता ने बताया कि रात करीब 9:05 बजे हेलमेट पहने दो लड़के दुकान में घुसे और चाकू दिखाकर 1,20,000 नकद और एक मोबाइल फोन छीनकर भाग गए. इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी नवीन उर्फ निक्कू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
लूट के आरोपियों को स्पेशल स्टाफ ने दबोचा - लूट के आरोपियों को स्पेशल स्टाफ ने दबोचा
दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने मनी ट्रांसफर की दुकान से लूटपाट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
इसके बाद स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई संजय सिंह, एएसआई जोगिंदर सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल अखिलेश, अशोक कुमार, संदीप पुनिया, संदीप कुमार दयाल को शामिल किया गया. टीम ने जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. काफी छानबीन के बाद टीम ने मोटरसाइकिल का पता लगा लिया. पता चला कि अपराध में पांच लोग शामिल थे. दो मोटरसाइकिल पर आए और लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-फायरिंग कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा, 64 लाख का है मामला