नई दिल्लीःशिष्टाचार और इंसानियत पर डॉक्टर बद्री कांत झा ने एक किताब लिखी है, उसका नाम है जेंटेलिटी और ह्यूमैनिटी. (gentality and humanity) इस पुस्तक में मानव शिष्टाचार और मानवता के बारे में सिखाया गया है. इस किताब का विमोचन दिल्ली के सेदुलाजाब वार्ड में किया गया.
शिष्टाचार और मानवता पर पुस्तक का विमोचन - दक्षिणी दिल्ली के सेदुलाजाब वार्ड
दक्षिणी दिल्ली के सेदुलाजाब वार्ड में पुस्तक का विमोचन किया गया. इसका नाम जेंटेलिटी और ह्यूमैनिटी रखा गया है.
पुस्तक का विमोचन
लोगों के बीच बढ़ते भ्रष्टाचार और जिस तरीके से अमानवता बढ़ती जा रही है, जो कि देश के भविष्य के लिए काफी नुकसानदायक है और इस किताब के जरिए लोगों को इंसानियत और शिष्टाचार के गुण बताए गए हैं. इस किताब के विमोचन में कई ऐसे लोग पहुंचे, जो खुद इंसानियत और शिष्टाचार का पालन करते हैं.
ये भी पढ़ें-नालों की सफाई नहीं होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, लोग परेशान