नई दिल्ली:नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ दक्षिण जिला दिल्ली पुलिस ने जागरूकता के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया. जिसमें भारतीय महिला खिलाड़ी रानी रामपाल और मनिका बत्रा भी शामिल हुई.
खिलाड़ियों के साथ वेबिनार मनिका ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे पास ड्रग्स या करियर के दो विकल्प हैं. ड्रग्स आपको अनहेल्दी लाइफ की ओर ले जाएगा. अपराध में शामिल होना और समाज आपको स्वीकार नहीं करेगा और करियर शून्य होगा. यदि आप अपने करियर के लिए चुनते हैं तो आप अपने समाज और लोगों के लिए योगदान कर सकते हैं.
रानी रामपाल ने बातचीत करते हुए कहा 'मेरे संघर्ष के एक हिस्से के रूप में मैंने दिन में केवल एक बार भोजन करने और एक मोमबत्ती की रोशनी में घर पर पढ़ाई करने के दिनों को देखा है, लेकिन मेरे जुनून और दृढ़ संकल्प ने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की. इसलिए चुनौतियों से भागे नहीं.
'परेशानी में अपने करीबी लोगों से बात करें'
मनिका ने कहा कि एक महत्वपूर्ण बात ये है कि जब आप समस्या में हों तो कृपया अपने परिवार, दोस्तों या जिनके साथ आप सहज महसूस करते हैं, उन से चर्चा करें. लेकिन चुप ना रहें. मेरे लिए सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी मैं खुद हूं, मैं हमेशा अपनी गलतियों से सीखती हूं. आप लोगों को भी यही संकल्प लेना चाहिए.