दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 12, 2019, 9:02 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 11:42 PM IST

ETV Bharat / state

लूटे गए 8 मोबाइल फोन के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े 3 लुटेरे

दक्षिणी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम को महरौली स्थित 100 फुटा रोड़ पर संदिग्धों के आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मित्तल फार्म के पास से तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

मोबाइल फोन लुटेरे गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी जिला स्पेशल स्टाफ ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया हैं. बदमाशों के पास से लूटे गए 8 मोबाइल और 1 बाइक बरामद हुई है. बदमाशों की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी गुलजार, इमरान और दिलशाद के रूप में हुई है.

पुलिस के हत्थे चढ़े 3 लुटेरे

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दक्षिणी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम को महरौली स्थित 100 फुटा रोड़ पर संदिग्धों के आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मित्तल फार्म के पास से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से लोगों से छीने गए 8 मोबाइलों के साथ वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक बरामद हुई.

चोरी के मोबाइल बरामद


पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना गुलजार पहले से ही लूट के चार मामलों में पकड़ा जा चुका है. अन्य 2 लोगों के साथ मिलकर दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में वारदात करता था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लूट के 8 मामले सुलझाने का दावा किया है.

Last Updated : Oct 12, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details