नई दिल्ली: दक्षिणी जिला स्पेशल स्टाफ ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया हैं. बदमाशों के पास से लूटे गए 8 मोबाइल और 1 बाइक बरामद हुई है. बदमाशों की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी गुलजार, इमरान और दिलशाद के रूप में हुई है.
लूटे गए 8 मोबाइल फोन के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े 3 लुटेरे - South Delhi police arrested 3 robbers
दक्षिणी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम को महरौली स्थित 100 फुटा रोड़ पर संदिग्धों के आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मित्तल फार्म के पास से तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दक्षिणी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम को महरौली स्थित 100 फुटा रोड़ पर संदिग्धों के आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मित्तल फार्म के पास से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से लोगों से छीने गए 8 मोबाइलों के साथ वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक बरामद हुई.
पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना गुलजार पहले से ही लूट के चार मामलों में पकड़ा जा चुका है. अन्य 2 लोगों के साथ मिलकर दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में वारदात करता था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लूट के 8 मामले सुलझाने का दावा किया है.