दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने एक स्नैचर को दबोचा, 7 मोबाइल फोन बरामद - Three notorious miscreants arrested

दिल्ली पुलिस ने राजधानी और एनसीआर इलाके में मोबाइल फोन स्नैचिग करनेवाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके पास से सात चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे की जरूरत को पूरी करने के लिए स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था. (South Delhi Police nabs a snatcher)

17333706
17333706

By

Published : Dec 28, 2022, 7:20 PM IST

दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने एक स्नैचर को दबोचा

नई दिल्लीःदक्षिणी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिल्ली एनसीआर इलाके में मोबाइल फोन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही स्पेशल स्टाफ की टीम ने सात चोरी के मोबाइल फोन बरामद करते हुए कई मामलों का खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दक्षिणपुरी निवासी दीपक के रूप में की गई है. आरोपी नशे का आदी है और वह नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था. (South Delhi Police nabs a snatcher)

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिणी जिले के क्षेत्र में हाल ही में मोबाइल फोन स्नैचिंग की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम को इन मामलों पर काम करने का विशेष रूप से काम सौंपा गया था. टीम लगातार क्षेत्र में छानबीन कर रही थी. गुप्त मुखबिर को भी इस काम पर लगाया गया था. काफी छानबीन करने के बाद कई इनपुट्स टीम को मिले. जांच के दौरान चुने गए मोबाइल फोन को सर्विलांस पर भी लगाया गया, इसके अलावा टीम में सैकड़ों अपराधिक डोजियर्स की छानबीन की और मैनुअल इनपुट्स के आधार पर काफी छानबीन की गई. इसी बीच टीम को एक गुप्त इनपुट प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया कि एक सक्रिय चोर अंबेडकर नगर क्षेत्र में चोरी का मोबाइल फोन बेचने के लिए आने वाला है. इस जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी राजेश कुमार बवानिया ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया, जिसमें योगेश, एएसआई संजय, हेड कांस्टेबल रोशन, यशपाल, राकेश कॉन्स्टेबल अखिलेश और अशोक को शामिल किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, टीम ने एक जाल बिछाया और कुछ देर बाद एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा गया.

मुखबिर की निशानदेही पर टीम ने आरोपी को पकड़ लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से सात मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछताछ पर उसकी पहचान दक्षिणपुरी निवासी दीपक के रूप में हुई. पूछताछ में उसने बताया कि वह बुरी संगत में पड़ गया था और छोटे-मोटे अपराध करने लगा और नशे का आदी हो गया. जांच में उसके ऊपर दो अपराधिक मामले दर्ज बताए गए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ अंबेडकर नगर थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

वहीं, दक्षिणी दिल्ली के AATS स्टाफ की टीम ने ई-कॉमर्स कंपनी के कर्मचारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, 45,000 रुपये की नगदी, अपराध में इस्तेमाल एक चाकू और एक मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेंद्र, प्रवीण और विजय कुमार के रुप में हुई है. तीनों आरोपी तिगड़ी के जेजे कैंप के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ई-कॉमर्स कंपनी के कर्मचारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 18 दिसंबर को हौज खास थाने में शिकायत दर्ज कराया कि वह गौतम नगर की ई-कॉमर्स कंपनी में लेखाकार है. उसने आगे बताया कि लगभग 5:30 बजे जब वह रोजाना की बिक्री का भुगतान एकत्र कर रहा था तभी अचानक दो अज्ञात लड़के आए और उसको धमकी दी. उसका मोबाइल फोन और 1,25,000 की नकदी चाकू की नोक पर लूट कर फरार हो गए. इस संबंध में हौज खास थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.

अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी राजेश कुमार ने AATS इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई राहुल मालन, एएसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल कमल प्रकाश, जय भगवान, सोमबीर, इंद्रराज, जोगिंदर, कांस्टेबल अरविंद और संदीप को शामिल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details