नई दिल्ली: वीकेंड वाले दिन दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के पॉश MGF मॉल में आतंकवादियों के गोलियों की बौछार से खलबली मच गई. कुछ देर बाद पता लगा यह दिल्ली पुलिस द्वारा प्रायोजित मॉक ड्रिल (Delhi Police Mock Drill) है. समय-समय पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली पुलिस द्वारा ऐसे मॉकड्रिल होते रहते हैं.
साकेत का MGF मॉल यहां के शोरूम में दो आतंकवादी हथियारों से लैस अंदर घुस गए हैं. मॉल में काम करने वाले लोगों को बंधक बनाकर गोली मारने की धमकी दे रहे हैं और पूरे मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं. यह दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा प्रायोजित मॉक ड्रिल का दृश्य है कहीं से भी यह नहीं लगता कि यह बनावटी आतंकवादी हैं. मॉल के कर्मचारियों द्वारा मॉल के अंदर आतंकवादी घुसने की 100 नंबर पर कॉल की गई, जिसके बाद स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी मॉल के अंदर पहुंच गए क्योंकि यह कॉल आतंकवादी घटना की थी.
लिहाजा दिल्ली की सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और सभी यहां पर अपने वक्त के हिसाब से पहुंचने लगे. सानिया थाने के अलावा दमकल बम स्क्वायड स्पेशल सेल cat ambulance के साथ SWAT की टीम मौके पर पहुंची. SWAT के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और आतंकवादियों को अपने काबू में कर लिया. तुरंत घायल और कर्मचारी को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया.