नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम में देर रात इलाके में गश्त के दौरान दो नाबालिग सहित तीन लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए तीनों आरोपियों में से दो नाबालिग हैं. जिनमें एक लड़का और एक लड़की शामिल है और एक आरोपी की पहचान सोहराब के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक कैमरा, एक चाकू और एक टैब बरामद किया है. आरोपी दिल्ली के अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है.
कोटला मुबारकपुर पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन को पकड़ा - दिल्ली कोटला मुबारकपुर पुलिस की गश्त
राजधानी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान चोरी के आरोप में दो नाबालिग सहित तीन लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने इनसे 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक कैमरा, एक चाकू और एक टैब बरामद किया है.
चोरी के आरोपी
ये भी पढ़ें:गाजीपुर बॉर्डर: भारतीय किसान यूनियन ने की पंचायत, नरेश टिकैत बोले विश्वास के लायक नहीं सरकार
आरोपी की पहचान सोहराब के रूप में की गई. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने दो अन्य सहयोगियों के बारे में खुलासा किया. जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से फोन, एक टैब, एक कैमरा और लैपटॉप बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.