नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना से बचाव के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रही है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की तरफ से प्रहलादपुर, लाल कुआं, विश्वकर्मा कॉलोनी, प्रेम नगर, मेहरौली-बदरपुर रोड पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.
कोरोना से बचाव के लिए SDMC कर रही सैनिटाइजर का छिड़काव - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम
राजधानी में कोरोना से बचाव के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रही है. SDMC में जेई नत्थी सिंह ने बताया कि हम रोजाना अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर छिड़काव कर रहे हैं.
एसडीएमसी में जेई नत्थी सिंह ने बताया कि हम रोजाना अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर छिड़काव कर रहे हैं. जेई ने बताया कि हम सुबह 10:00 बजे से छिड़काव का काम शुरू कर रहे हैं. और अलग-अलग इलाकों में टैंकर लेकर सड़कों पर फुटपाथ पर और दुकानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं.
जेई नत्थी सिंह ने कहा कि यदि कहीं से फोन आता है, तो उस इलाके में जाकर भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद हैं, बाजार बंद है, इसीलिए छिड़काव में कोई परेशानी नहीं आ रही है. ज्यादा से ज्यादा जगहों पर जाकर हम सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं.