दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रमेश बिधूड़ी ने साइकिल चलाकर निकाली तिरंगा यात्रा - रमेश बिधूड़ी तिरंगा यात्रा

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर के शहीद भगत सिंह चौक से साइकिल के जरिए तिरंगा यात्रा निकाली.

तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा

By

Published : Oct 3, 2021, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर के शहीद भगत सिंह चौक से साइकिल के जरिए तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को महरौली जिले में साइकिल चलाकर तिरंगा यात्रा निकाली थी. रविवार को बदरपुर से तिरंगा यात्रा निकाली है, जो पांच विधानसभाओं से होकर 75 किलोमीटर की यात्रा करेगी. इसका समापन देवली विधानसभा में होगा. उन्होंने कहा कि देश के आजादी में वीरों का योगदान है. उसको याद करने के लिए रैली निकाल रहे हैं. कुछ लोगों द्वारा एक ही परिवार का योगदान देश के लिए बताया गया. महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर भारत देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बना है. इस दौरान दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता मौजूद रहे.

तिरंगा यात्रा
रमेश बिधूड़ी

ये भी पढ़ें-सांसद रमेश बिधूड़ी का दावाः सरकारी स्कूल में सैकड़ों क्विंटल अनाज हुआ बर्बाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details