नई दिल्ली:नए कृषि कानूनों के समर्थन में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के गांव का पद यात्रा कर रहे हैं और इस दौरान वो नए कृषि कानून को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री के द्वारा लिखे गए पत्र को लोगों के बीच बांट रहे. उनकी यात्रा 25 दिसंबर तक चलेगी. इसी मुद्दे पर रमेश बिधूड़ी से ईटीवी भारत के टीम ने उनके पैदल यात्रा के दौरान खास बातचीत की.
ETV भारत के साथ रमेश बिधूड़ी की बातचीत पहले जैसे एमएसपी और मंडियां चलती रहेंगी
रमेश बिधूड़ी ने अपने पद यात्रा के दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि जो नया कृषि कानून लाया गया है वह किसानों के लिए हितकारी है पहले किसानों को अपने खेतों को बटाई पर देना पड़ता था और बटाई लेने वाला कह देता था कि फसल खराब हो गई इसके अलावा मंडी वाले भी एमएसपी के आधार पर पैसे देते थे, लेकिन इस बिल के साथ लोगों को एक प्लेटफार्म दिया जा रहा है और मंडिया भी पहले जैसी और एमएसपी पहले जैसी चलती रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद लगातार एमएसपी को बढ़ाया गया है और यह लगातार जारी रहेगा.
यात्रा के जरिए कर रहे जन जागरण
रमेश बिधूड़ी ने बताया कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र के दसो विधानसभा क्षेत्रों में इस यात्रा के दौरान जाएंगे और गांव के लोगों से मिलकर उनको केंद्रीय कृषि मंत्री के द्वारा लिखे गए चिट्ठी के पत्रक को लोगों के बीच बाटेंगे और नए कानूनों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इस दौरान वह पैदल चलकर लोगों के बीच जा रहे हैं ताकि लोगों की समस्याओं को करीब से जाना जा सके और उसका निदान करने का प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें इस यात्रा के दौरान लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है जिसकी तहकीकात आपका कैमरा कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो विपक्षी पार्टियां जनता के द्वारा खारिज की गई हैं वो भोले-भाले किसानों के बीच भ्रम फैला रहे हैं उसी को लेकर हम जन जागरण कर रहे हैं.
दसों विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी यात्रा
बता दें नए कृषि कानूनों के समर्थन में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी अपने लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर रहे हैं इस यात्रा के दौरान वो अपने लोकसभा क्षेत्र के 10 विधानसभा क्षेत्रों(बदरपुर, तुगलकाबाद, कालकाजी, संगम विहार, देवली, अंबेडकर नगर, छतरपुर, महरौली, पालम और बिजवासन)से गुजरेंगे और इसका समापन 25 दिसंबर को करेंगे