दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महरौली को मिलेगी फूली ऑटोमेटिक पार्किंग, दो महीने में होगी तैयार - महरौली पार्किंग समस्या

दक्षिणी दिल्ली के महरौली में पार्किंग की समस्या से निजात मिलने की शुरुआत हो गई है. यहां नारियल फोड़कर नई बनने वाली पार्किंग का शिलान्यास किया गया.

महरौली को मिलेगी पार्किंग
महरौली को मिलेगी पार्किंग

By

Published : Oct 16, 2021, 2:15 PM IST

नई दिल्लीःमहरौली में एक भी पार्किंग की जगह नहीं है. इसके कारण लोगों को सड़कों पर गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है. इससे यहां हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. कार और बाइक पार्किंग ना होने के कारण यहां बाजारों में ग्राहक न के बराबर आते हैं. इसका अब निदान हो गया है. पार्षद आरती सिंह और बीजेपी ओबीसी मोर्चा के कोषाध्यक्ष गजेंद्र सिंह और मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने नारियल फोड़कर नई बनने वाली पार्किंग का शिलान्यास किया. ये पार्किंग अगले दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगी. ये पूरी तरह ऑटोमेटिक होगी. इसमें फिलहाल दो सौ कार और बाईक खड़े करने की क्षमता होगी, लेकिन आने वाले समय में इसको मल्टीलेवल पार्किंग में तब्दील किया जाएगा.


महरौली की सबसे बड़ी समस्या में पार्किंग की है. हालांकि ऐसा नहीं है कि नई पार्किंग के तैयार होने से समस्या दूर हो जाएगी. हां ये जरूर होगा कि कुछ हद तक समस्या दूर होगी. जिस तरह से महरौली में पर्यटक आते हैं. साथ ही बाजारों मे खरीदारी के लिए ग्राहक भी आते हैं. उस लिहाज से पार्किंग कि बहुत बड़ी समस्या है. पूरे महरौली में कम से कम पांच-छह पार्किंग की जरूरत है. अब इस समस्या से निजात मिलने की शुरुआत हो गयी है. अब देखना होगा कि लोगों को पार्किंग के लिए कितना इंतजार करना पड़ता है.

महरौली को मिलेगी पार्किंग

ये भी पढ़ें-महरौली में गड्ढा कर टैंकर से पानी डाला फिर किया मां की प्रतिमा का विसर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details