नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के मांडीगांव इलाके में दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत कई महीनों से जर्जर स्थिति में बनी हुई है. इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है.
सड़क जर्जर होने से लोग परेशान वाहन यहां रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर है. साथ ही ये जर्जर सड़क दुर्घटनाओं को दावत देती नजर आ रही है.
सड़क की हालत खस्ता
बता दें कि इस की मुख्य सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन आवाजाही करते हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते इस सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है. इस जर्जर सड़क की खस्ता हालत को काफी समय हो गया है.
लोगों ने मिलकर इसमें मलबा डाल कर इसका सुधार किया था, लेकिन बरसात होने के बाद फिर से इस सड़क की हालत जर्जर हो गई है. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह बेखबर है और इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.