दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाली सड़क जर्जर होने से लोग परेशान - दिल्ली न्यूज हिंदी

दक्षिणी दिल्ली मांडी गांव की मुख्य सड़क की हालत कई महीनों से जर्जर बनी हुई है जिसके कारण लोगों को यहां से आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है. इस सड़क की हालत खस्ता होनें से दुर्घटनाओं खतरा भी बना हुआ है.

road connecting Delhi-Haryana
सड़क जर्जर होने से लोग परेशान

By

Published : Sep 13, 2020, 8:18 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के मांडीगांव इलाके में दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत कई महीनों से जर्जर स्थिति में बनी हुई है. इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है.

सड़क जर्जर होने से लोग परेशान

वाहन यहां रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर है. साथ ही ये जर्जर सड़क दुर्घटनाओं को दावत देती नजर आ रही है.

सड़क की हालत खस्ता

बता दें कि इस की मुख्य सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन आवाजाही करते हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते इस सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है. इस जर्जर सड़क की खस्ता हालत को काफी समय हो गया है.

लोगों ने मिलकर इसमें मलबा डाल कर इसका सुधार किया था, लेकिन बरसात होने के बाद फिर से इस सड़क की हालत जर्जर हो गई है. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह बेखबर है और इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details