नई दिल्ली: पिछले 9 साल से मांडी रोड को अपग्रेड करके 4 लेन का कॉरीडोर बनवाने की योजना अधर में लटकी हुई है. यह एमजी रोड से ग्वाला पहाड़ी होते हुए फरीदाबाद और गुरुग्राम जाने के लिए महत्वपूर्ण सड़क योजना है. इसे यूनाइटेड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंजीनियरिंग सेंटर यूटीपैक ने 2012-13 में स्वीकृति दी थी. इसके लिए 507 करोड़ रुपये केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने सेक्शन भी कर दिए थे. इसके बावजूद योजना का अता-पता नहीं है.
लगभग 9 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के बनने से महरौली, ग्रेटर कैलाश, किशनगढ़, छतरपुर और मालवीय नगर आदि के लोगों के आवागमन में काफी आसानी होगी. अंधेरिया मोड़ तक अपग्रेड होने वाले इस रोड की हालत अभी यह है कि जगह-जगह से टूटी पड़ी है. आरटीआई एक्टीविस्ट ऋषिपाल महर्षि ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को केंद्र की गाइडलाइन पर 4 लेन कॉरीडोर को बनाना है. इस पर काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है.