दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'कोरोना को हराना हमारी प्राथमिकता', AAP जिलाध्यक्ष बांट रहे हैं लोगों को राशन - lockdown update news

साउथ दिल्ली की छतरपुर विधानसभा के आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सलीम खान का लॉकडाउन में गरीब मजदूर लोगों के लिए राशन और खाने का सामान पहुंचा रहे हैं. उनका कहना है कि एसडीएम और दिल्ली सरकार मिलकर हम लोग सभी एक गरीब मजदूर को खाना पहुंचा रहे हैं.

AAP distributing ration to needy
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सलीम खान

By

Published : Apr 24, 2020, 3:03 PM IST

नई दिल्ली: देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें, तो राजधानी दिल्ली में अब तक 2157 मामले सामने आ चुके हैं और 47 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना से बचाव के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन में गरीब दिहाड़ी मजदूरों को खाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में सरकार और कई गैर-सरकारी संस्थाओं जरूरतमंदों को खाना और राशन मुहैया करवा रही हैं.

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सलीम खान से बातचीत

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बांट रहे राशन

साउथ दिल्ली की छतरपुर विधानसभा के आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सलीम खान का कहना है कि जब से लॉकडाउन है. तब से लेकर गरीब मजदूर लोगों के लिए राशन और खाने का सामान पहुंचा रहा हूं. उनका कहना है कि एसडीएम और दिल्ली सरकार मिलकर हम लोग सभी एक गरीब मजदूर को खाना पहुंचा रहे हैं.

'सभी का मकसद कोरोना को हराना'

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सभी को कच्चा राशन दिया जा रहा है. जिलाध्यक्ष का कहना है कि सभी का मकसद एक है कि कोरोना को हराना है, कोरोना से पूरी इंडिया लड़ाई लड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details