नई दिल्ली:बड़ी बहन से दोस्ती टूटी तो उसकी छोटी बहन का अश्लील फोटो और मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम कर रहे आरोपी को साउथ दिल्ली की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान उमेश के रूप में हुई है, जोकि संगम विहार का रहने वाला है. पीड़ित छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती है.
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक कुछ दिन पहले नेब सराय थाने में एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने शिकायत दी कि किसी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उसके कई फर्जी प्रोफाइल बनाए हैं और वह इन पर अश्लील और भद्दे पोस्ट कर रहा है और कमेंट कर रहा है. छात्रा के अनुसार इस कारण वह काफी परेशान है क्योंकि उसके नंबर पर कई लोगों के फोन आ रहे हैं और जो उससे भद्दी बातें कर रहे हैं.