नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा पिछले एक वर्ष दौरान कराये गए कार्यों को लेकर लोधी स्टेट स्थित आवास पर पुस्तक का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता आदि मौजूद रहे.
कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी पहले पार्टी के कार्यकर्ता थे. उसके बाद विधायक बने. आज वह सांसद हैं. वह विकास कार्यों से जनता में लोकप्रिय बने हुए हैं. यही वजह है कि उन्होंने इस साल 75 बड़े कार्यक्रम किए. दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी लगातार सुर्खियों में रहते हैं. वह अपने क्षेत्र में विश्वसनीय नेता बने हुए हैं.
रमेश बिधूड़ी के कार्यों को लेकर पुस्तक का विमोचन - दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आवास पर पुस्तक का विमोचन किया गया. इसमें उनके द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान किये गए कार्यों को दर्शाया गया है.
पुस्तक का विमोचन