दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: AATS की गिरफ्त में आये दो चोर, 9 कार बैटरी बरामद - बैटरी चोरी गिरफ्तार

साउथ दिल्ली की एएटीएस टीम ने बैटरी चोरी करने बेचने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास कार के बोनट खोलने वाला औजार, एक ऑटो और एक स्कूटी बरामद की गई हैं. इनके पास से चोरी के 9 कार बैटरी बरामद की गई है.

AATS arrested 2 for stealing car battery
कार की बैटरी चोरी

By

Published : Jun 15, 2020, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की एएटीएस टीम ने बैटरी चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 कार की बैटरी को बरामद की हैं. इनकी गिरफ्तारी से 6 मामले सुलझाए गए हैं.

कार की बैटरी चोरी करने के मामले में अरेस्ट


चोरी के 6 मामले सुलझे

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद कुमार और रशीद के रूप में हुई है. इसमें से विनोद ऑटो चलाने का काम करता है और साथ ही रात में कार की बैट्री चुराता है. वहीं रशीद रिसीवर है जो चोरी की बैटरियों को विनोद से खरीददता था. इनकी गिरफ्तारी से चोरी के 9 कार बैटरी बरामद की गई है. साथ ही कार के बोनट खोलने वाला औजार, एक ऑटो और एक स्कूटी बरामद की गई हैं.

इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी साउथ जिले के एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की हैं गिरफ्तार विनोद पर पहले से भी मामले दर्ज है फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details