नई दिल्ली :दिल्ली में रिश्तों को तार-तार करने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है ,यहां साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में घरेलू विवाद में बेटे ने अपने पिता को बेरहमी से पिटा, पिता की पिटाई के बाद उनका सिर दीवार में इस तरह से मारा की उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान लीलाधर भट्ट के रूप में हुई, वह CRPF से असिस्टेंट कमांडेंट के पद से रिटायर हुए थे. मामले की सूचना आरोपी बेटे की पत्नी ने अंबेडकर नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान दीपक भट्ट के रूप में हुई है.
उसने पुलिस को बताया की उसका कुछ दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था जिसके बाद से वो इन दिनों घर पर ही रहा था,उसने ये भी बताया कि उसका अक्सर अपने पिता से घर के कामों को लेकर अक्सर कहा सुनी होती थी लेकिन मंगलवार को ये विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने पिता को काफी पीटा और पिता को जोर का धक्का दिया जिससे बुजुर्ग पिता का सिर दीवार से जा टकराया,इस दौरान बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ गया और अस्पताल में इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई .
इधर पुलिस का कहना है कि मृतक 68 वर्षीय लीलाधर भट्ट परिवार के साथ डीडीए फ्लैट्स मदनगीर में रह रहे थे . उनके परिवार में उनके बेटे दीपक और बहू उनके साथ रह रहे थे ,पुलिस की मानें इस फ्लैट में मृतक के साथ उसके बहू बेटा भी रह रहे थे ,लेकिन बेटा एक महीने पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गया जिससे उसका पैर टूट गया और वो एक महीने से वो घर पर ही रह रहा था और इस वजह से घर चलाने कि के लिए दीपक की पत्नी नौकरी करती थी और ससुर बहू की मदद के लिए घर का काम और खाना बनाते थे .खाना बनाने और घर के काम को लेकर पिता और बेटे में अक्सर झगड़ा होता था और मंगलवार की रात भी ऐसा ही झगड़ा हुआ और मामला मौत तक जा पहुंचा .पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच में जुट गई है ,पुलिस जल्द ही मामले में सच सामने आने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें :Murder Accused Arrested: युवक के साथ रहना चाहती थी किशोरी, दिल्ली लाकर गला घोंटकर मार डाला, दो गिरफ्तार
ये भी पढ़ें :Crime In Delhi: उत्तरी दिल्ली के दयालपुर इलाके में पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से हमला