नई दिल्ली:कोरोना मामलों का ग्राफ दिल्ली में फिर से बढ़ते हुए नजर आ रहा हैं. एक हफ्ते पहले तक दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 700 से 1 हजार के बीच रह गई थी. वहीं अब 3 हजार के आसपास मामले सामने आने लगे हैं.
सामाजाक कार्यकर्ता करा रहे सैनिटाइजेशन हर रोज इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एक बार फिर संगम विहार के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जकीउल्ला ने सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. शनिवार को उन्होंने संगम विहार और एसीपी ऑफिस को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया.
निगम पार्षद और विधायक पर शिकंजा
मोहम्मद जकीउल्ला का कहना है कि सैनिटाइजेशन का काम सरकार और प्रतिनिधियों का है. संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया चुनाव जीतने के बाद इस क्षेत्र से गायब हो गए हैं. उन्हें यहां के लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है.
कोरोना काल में एक बार भी क्षेत्र में आकर लोगों का हालचाल तक नहीं पूछा. इसी तरह से निगम पार्षद भी अपने स्तर पर स्थानीय लोगों की कोई मदद नहीं कर पा रहे हैं. उनके पास फंड है, जिसका इस्तेमाल वो क्षेत्र को सैनिटाईज करने में कर सकते हैं. उनमें ईच्छा शक्ति का अभाव है, वह यह काम करना ही नहीं चाहते हैं. आखिर अकेला व्यक्ति कितना सैनिटाइज कर सकता है.
सीमित साधन से सैनिटाइज करना संभव नहीं
जकीउल्ला ने स्थानीय निगम पार्षद और विधायक से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से जंग में साथ देने के लिए संगम विहार इलाके को सैनिटाइज करने में मदद करें. हमारे पास सीमित साधन है, कोई सरकारी मदद नहीं है. इसलिए हम पूरे संगम विहार को सैनिटाइज नहीं कर सकते है. यह काम विधायक दिनेश मोहनिया को ही करना चाहिए.