दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सामाजिक कार्यकर्ता ने खानपुर इलाके को किया सैनिटाइज - Social worker Mohammad Zaki Ullah

संगम विहार (Sanitization in Sangam Vihar) के खानपुर इलाके में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने खुद सैनिटाइज करने की पहल की है. इसी कड़ी में मोहम्मद जकी उल्लाह ने खानपुर RPS कॉलोनी में एक-एक घर को सैनिटाइज कराया.

Sanitization in khanpur
खानपुर में सैनिटाइजेशन

By

Published : May 29, 2021, 7:22 PM IST

नई दिल्लीःसंगम विहार में पिछले एक सप्ताह में चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी. कोरोना के इस तांडव को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जकी उल्लाह (Social worker Mohammad Zaki Ullah) ने एक बार फिर पूरे संगम विहार को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. हर दिन मोहम्मद जकी उल्ला अपनी टीम के साथ संगम विहार की अलग-अलग गलियों को सैनिटाइज कर रहे हैं.

संगम दीप समाज कल्याण विकास समिति के अध्यक्ष एवं एनजीओ के राष्ट्रीय संरक्षक मोहम्मद जकी उल्ला संगम विहार के वार्ड संख्या 83-एस से निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं. इसी बीच शुक्रवार को खानपुर RPS कॉलोनी में एक-एक घर को सैनिटाइज कराया गया. कोरोना के मामलों को देखते हुए उन्होंने खुद ही यह निर्णय लिया कि पूरे संगम विहार में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाए.

यह भी पढ़ेंः-सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर से संक्रमण का खतरा, समाजसेवी ने खुद किया सैनिटाइजेशन

मोहम्मद जकी उल्ला ने कहा कि यह काम सरकार का है. स्थानीय निगम पार्षद और विधायक का है, लेकिन इलाके में कोरोना से कई मौत होने के बावजूद उन्होंने कुछ नहीं किया. इसलिए उन्होंने इलाके को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details