नई दिल्लीःसंगम विहार में पिछले एक सप्ताह में चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी. कोरोना के इस तांडव को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जकी उल्लाह (Social worker Mohammad Zaki Ullah) ने एक बार फिर पूरे संगम विहार को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. हर दिन मोहम्मद जकी उल्ला अपनी टीम के साथ संगम विहार की अलग-अलग गलियों को सैनिटाइज कर रहे हैं.
संगम दीप समाज कल्याण विकास समिति के अध्यक्ष एवं एनजीओ के राष्ट्रीय संरक्षक मोहम्मद जकी उल्ला संगम विहार के वार्ड संख्या 83-एस से निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं. इसी बीच शुक्रवार को खानपुर RPS कॉलोनी में एक-एक घर को सैनिटाइज कराया गया. कोरोना के मामलों को देखते हुए उन्होंने खुद ही यह निर्णय लिया कि पूरे संगम विहार में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाए.