दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सामाजिक कार्यकर्ता प्रीती झा ने गरीब बच्चों के साथ मनाया भैया दूज - प्रीती झा भैया दूज

भैया दूज के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति झा ने गरीब बच्चों के साथ मिलकर त्योहार मनाया. प्रीति ने छोटे-छोटे बच्चों को अपना भाई मानते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर तिलक किया.

Social worker Preeti Jha celebrates Bhaiya Dooj with poor children in Freedom fighter colony
सामाजिक कार्यकर्ता प्रीती झा भैया दूज

By

Published : Nov 16, 2020, 5:09 PM IST

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के फ्रीडम फाइटर कॉलोनी की झुग्गियों में सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति झा ने आज गरीब बच्चों के साथ मिलकर भैया दूज का त्योहार मनाया. इसके साथ ही प्रीति झा ने छोटे-छोटे बच्चों को अपना भाई मानते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर तिलक किया. ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रीति झा ने बताया के ये बच्चे मेरे भाई जैसे हैं और आज मैं भैया दूज के अवसर पर इन लोगों के साथ त्याोहर मनाने आई हूं.

प्रीती झा ने गरीब बच्चों के साथ मनाया भैया दूज

'गरीबों की मदद जरूरी'

बता दें कि प्रीति झा बेहद कम उम्र में सामाजिक कार्यकर्ता बन गई हैं और बिहार से आकर दिल्ली में गरीब बच्चों के लिए काम कर रही है. इन्होंने लॉकडाउन में भी गरीब बच्चों की काफी मदद की है. हाल ही में इन्होंने दिवाली और चिल्ड्रन डे भी गरीब बच्चों के साथ मनाया था. इनका कहना है कि वो अपनी तरफ से समाज के हर गरीब की मदद करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग सक्षम हैं, उन्हें भी गरीबों की मदद करनी चाहिए.

प्रीती झा भैया दूज

सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति झा ने कहा कि भारत में कई लोग गरीबी से परेशान होकर पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाते हैं. मेरा लक्ष्य है कि मैं अगले पांच साल तक इन लोगों की हर संभव मदद कर पाऊं. उन्होंने कहा कि मुझे गरीबों की मदद करने में खुशी मिलती है और लोगों का मेरे ऊपर आशीर्वाद बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details