दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर से संक्रमण का खतरा, समाजसेवी ने खुद किया सैनिटाइजेशन

छतरपुर में स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर के बाहर सैनिटाइजेशन का काम नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते यहां से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. इस मुद्दे को ईटीवी भारत लगातार उठा रहा है लेकिन प्रशासन की नींद नहीं टूटी. ऐसे में स्थानीय निवासी ऋषिपाल महाशय ने खुद से सेंटर के मुख्य द्वार के पास सैनिटाइजेशन का काम किया.

social worker himself did sanitization in Outside of Sardar Patel Covid Care Center chhatarpur delhi
सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर से संक्रमण के खतरा

By

Published : May 24, 2021, 8:48 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के छतरपुर में स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर के बाहर प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन का काम नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते मरीजों के साथ यहां आने वाले परिजनों और दूसरे लोगों को भी इस भयानक बीमारी का खतरा बढ़ रहा है.

समाजसेवी ने खुद किया सैनिटाइजेशन

इस मुद्दे को ईटीवी भारत लगातार उठा रहा है लेकिन प्रशासन की नींद नहीं टूटी है. ऐसे में स्थानीय निवासी ऋषिपाल महाशय ने खुद से सेंटर के मुख्य द्वार के पास सैनिटाइजेशन का काम किया.

ये खबर जिसने किया असर- छतरपुर: सरदार पटेल कोविड सेंटर के पास सैनिटाइजेशन की नहीं है व्यवस्था

समाज सेवक ने खुद संभाला जिम्मा

स्थानीय निवासी ऋषिपाल महाशय ने बताया कि उन्होनें ईटीवी भारत खबर देखी थी. जिसमें बताया गया था कि सेंटर में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में यहां मरीजों के साथ आए परिजन, सरकारी स्टाफ के साथ उनके गांव में भी बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है. जिसको ध्यान में रखते हुए वह लगातार इस कोविड सेंटर के बाहर सेनेटाइजेशन कर रहे हैं.

ताकि बीमारी न फैल सके. उन्होंने बताया कि वे एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और जहां भी ऐसी जानकारी मिलती है, वे सैनिटाइजेशन के काम में जुट जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details