नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामले करीब एक लाख 46 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जिससे निपटने को लेकर प्रशासन लाखों दावे कर रहा है. लेकिन धरातल पर इन दावों की पोल खुलती नजर आ रहा है. बात करें तो आज भी लोग इस भयानक बीमारी के चलते लापरवाही बरत रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का मोहल्ला क्लीनिक में हो रहा उल्लंघन नहीं दिखा सोशल डिस्टेंसिंग
इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली के लाडो सराय में स्थित दिल्ली सरकार द्वारा बनाया गया मोहल्ला क्लीनिक में दवाई लेने आए लोग जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के दावों की पोल खुल गई है. वहां पर लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई नहीं था.
प्रशासन की लापरवाही आई सामने
अंधेरिया मोड़ स्थित इस मोहल्ला क्लीनिक में आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी लापरवाही सामने आई है. जहां व्यवस्था को लेकर कोई चाक-चौबंद इंतजाम नहीं है, जिसके कारण लोगों के बीच कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है. इलाज कराने आए लोग दवा के साथ-साथ इस बीमारी को भी घर ले जा रहे हैं.