नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के AATS स्टाफ की टीम ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार (snatcher was arrested by AATS team) कर लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से टीम ने चोरी के दो मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम चौहान के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से दिल्ली के साकेत कोर्ट कॉम्प्लेक्स इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. इतना ही नहीं आरोपी के ऊपर पहले से ही साकेत थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 9 नवंबर को लाजपत नगर निवासी एक शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह सर्विस रोड सेंट्रल मार्केट के पास अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, तभी अचानक एक अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आया और उसका मोबाइल फोन छीन कर भाग गया. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर डिफेंस कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ऐसी भी राजेश बमानिया ने AATS इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल कमल प्रकाश, जय भगवान, सोमबीर, संदीप यादव, जोगिंदर और कॉन्स्टेबल संदीप को शामिल किया गया.